Sunday , February 12 2023

मौनी अमावस्या पर किन्नर संतों ने भी लगाई संगम में डुबकी

संगमनगरी इलाहाबाद में आज मौनी अमावस्या के महापर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के साथ किन्नर संतों ने भी आस्था की डुबकी लगाई। किन्नर संत बीते एक हफ्ते से माघ मेला क्षेत्र में डटे हैं।27_01_2017-27-01-2017--

मौनी अमावस्या पर आज किन्नर संतों ने भी बड़ी संख्या में संगम में डुबकी लगाई। इलाहाबाद में चल रहे माघ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व में शामिल होने किन्नर अखाड़ा भी संगमनगरी में है। किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि जिस तरह से हिन्दू सनातन धर्म का पालन सभी अखाड़े करते हैं। उसी तरह किन्नर अखाड़े ने भी सनातन धर्म के पालन का प्रण किया है।

उन्होंने कहा है कि मौनी अमावस्या पर सभी किन्नर संत और पीठाधीश्वर संगम में आस्था की डुबकी लगायेंगे। इसके साथ ही भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा किन्नर अखाड़े को मान्यता न देने को लेकर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने कहा कि किन्नरों को उपदेवता का स्थान हासिल है और उन्हें किसी भी अखाड़े की अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है, हांलाकि उन्होंने यह भी कहा कि वे भारतीय अखाड़ा परिषद और सभी अखाड़ों का सम्मान करते हैं।ï