Friday , February 3 2023

सुरों से खेलती नज़र आयेंगी स्वरा, ट्वीट करके दी जानकारी

मुंबई| अभिनेत्री स्वरा भास्कर की नई फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ इस साल 24 मार्च को रिलीज हो रही है। स्वरा का कहना है कि यह एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को जरूर देखनी चाहिए।Swara-Bhaskar

एक ट्वीट में अभिनेत्री ने कहा, “जी आपके आर्शिवाद से। घोषणा है कि ‘अनारकली ऑफ आरा’ 24 मार्च, 2017 को रिलीज हो रही है। इसे देखना न भूलें।”

इस फिल्म के जरिए अविनाश दास बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने ही इस फिल्म की पटकथा लिखी है।

इस फिल्म में स्वरा को पार्टी में प्रस्तुति देने वाली गायिका अनारकली का किरदार निभाती नजर आएंगी।

संदीप कपूर के प्रोमोडोम मोशन पिक्चर्स में बनी फिल्म में संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में हैं।