Thursday , February 2 2023

करण जौहर ने फिल्म देखकर ऋतिक को माना काबिल -ए -तारीफ़

फिल्मकार करण जौहर ने फिल्म ‘काबिल’ में अभिनेता ऋतिक रोशन के अभिनय की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘प्रतिभा का भंडार’ करार दिया। करण ने शुक्रवार को ट्विटर पर ऋतिक के अभिनय की प्रशंसा की।kj

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “फिल्मकार के रूप में कहूंगा कि अभिनेता का अभिनय देखना सर्वश्रेष्ठ है। ऋतिक प्रतिभा का भंडार हैं। ‘काबिल’ में उनका अभिनय शानदार है।”

करण और ऋतिक वर्ष 2001 की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में साथ काम कर चुके हैं।

‘काबिल’ एक दृष्टिबाधित जोड़े की प्रेम कहानी है। इसमें यामी गौतम भी प्रमुख भूमिका में हैं।

यामी ने पहली बार ऋतिक के साथ काम किया है।