Friday , February 3 2023

धूमधाम से मना लोकतंत्र का पर्व

ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जिले भर के सरकारी और अर्धसरकारी दफ्तरों में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन परिसर में मंडलायुक्त नीलम अहलाव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान कलाकारों और स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियों से मनमोह लिया।republic-day-at-police-lines-complex-young-man-on-the-bike-stunt-show_1485543681
 
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सुहास एलवाई और अन्य कार्यालयों में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट में डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लालचंद तिवारी को सम्मानित किया।
    मंडलायुक्त नीलम अहलावत ने गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे से पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के युवा ऊर्जावान हैं। इनमें परिवर्तन करने की शक्ति है। वे राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निभाएं। कहा कि नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों में कमी के चलते संप्रदायवाद एवं आतंकवाद से हम जूझ रहे हैं। अशिक्षा के अंधकार को दूर करने तथा नई लड़ाई का नेतृत्व करने का समय है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आंनद कुलकर्णी ने पुलिसकर्मियों को देश की एकता और अखंडता को कायम रखने की शपथ दिलाई। ज्योति निकेतन स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कालेज, राहुल चिल्ड्रेन अकादमी, चिल्ड्रेन हायर सेकेंड्री स्कूल, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, सेंट्रल स्कूल जाफरपुर के बच्चों सहित कलाकारों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों से लोगों का दिल जीत लिया।

  इस अवसर पर जिला जज राजेंद्र प्रसाद, डीडीसी ऋतु सुहास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीके गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद कुमार सिंह, एसपी यातायात हफीजुर्रहमान, एसपी सिटी शकील अहमद खॉ, एसपीआरए शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में मंडलायुक्त ने नीलम अहलावत ने अपने कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया।

वहीं डीआईजी धर्मवीर ने डीआईजी कार्यालय, डीएम ने सिधारी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय, एसपी आनंद कुलकर्णी ने एसपी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र वर्मा ने विकास भवन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके तिवारी ने सीएमओ कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। उधर सिधारी स्थित  कलेक्ट्रेट भवन पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लालचंद तिवारी को शाल, नारियल एवं माला पहना कर सम्मानित किया।