Friday , February 3 2023

शिक्षण संस्थाओं में फहराया तिरंगा

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस सास्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। प्राथमिक विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई। दोपहर बाद तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे। आजादी के आंदोलन में सहयोग करने वाले शहीदों को नमन किया।tricolor-hoisted-in-educational-institutions_1485546879
 
टीडी पीडी कालेज में प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह ने ध्वजा रोहण किया। राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज प्राचार्य डा. शिवप्रसाद ओझा  उपप्राचार्य डा. विष्णुचन्द्र त्रिपाठी, मो. हसन पीजी कालेज में प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खां ने झंडा फहराया।

एसबीएस पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य आनंन सिंह ने ध्वजारोहण किया। तिलक कांवेंट स्कूल में प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह, हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल में लाल साहब सिंह, कुल्हनामऊ में पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह, सेंट पैट्रिक्स स्कूल में शिक्षक पूनम भट्ट, मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कालेज में रविंद्र प्रताप सिंह, जय हिंद

इंटर कालेज तेजी बाजार में प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, जनक कुमारी इंटर कालेज में डा. सुधा, मुक्तेश्वर पीजी कालेज व बीआरपी इंटर कालेज में प्रबंधक प्रेम शंकर श्रीवास्तव, सीएमएम स्कूल में मो. तौफीक, आरएन टैगोर स्कूल में प्रबंधक डा. पीके सिंह और प्रधानाचार्य डा. शीला सिंह ने ध्वजारोहण किया।

करंजाकला: मां दुर्गा जी विद्यालय सिद्दिकपुर में विद्यालय के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। जनहित इंटर कालेज मोलनापुर के प्रधानाचार्य रामआसरे यादव, आईटीआई में प्रधानाचार्य शिवबालक वर्मा, राजकीय मेडिकल कालेज सिददीकपुर में अंशू कुमार सिंह, गुलाबी देवी महाविद्यालय सिद्दीकपुर में

प्रबन्धक लालचन्द्र यादव, एसएस पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य डा. मधुलिका सिंह, राजेश पीजी कालेज कोहडे़ सुलतानपुर में प्राचार्य डा. राघवेंद्र श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया।  धर्मापुर: किसान इंटर कालेज इटैली गजना में प्रबन्धक सुभाष चंद यादव, जेके शिक्षण संस्थान गजना में प्रमुख पति अनिल सिंह, मां

कलावती इंटर कालेज सेवईनाला में प्रबन्धक घनश्याम यादव, बाबा गणेश दत्त डिग्री कालेज रत्तीपुर में प्रबन्धक श्याम बिहारी त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। 
सिकरारा: माता प्रसाद डिग्री कालेज पर प्रबन्धक डा. एसबी सिंह, जीबी पंत पीजी कालेज प्रतापगंज में प्रबंधक एसके उपाध्याय, इंटर कालेज प्रताप गंज में

प्रबन्धक विनय उपाध्याय की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने झण्डा रोहण किया। आयुष इस्टीट्यूट आफ टेक्निकल एजुकेशन पर निदेशक अभिषेक यादव, इंटर कालेज शेरवा में प्रबन्धक वीपी सिंह तथा प्रधानाचार्य राकेश सिंह ने झण्डारोहण किया ।  
           
जलालपुर: बयालसी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. शैलेंद्र कुमार सिंह,  चन्द्रभान सिंह इंटरनेशनल एकेडमी त्रिलोचन  में पूर्व  कुलपति डा. कीर्ति सिंह, बयालसी पीजी कालेज में प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार सिंह तिरंगा फहराया।

घनश्यापुर/बदलापुर: श्री बजरंग पीजी कालेज, इन्टर कालेज तथा आईटीआई कालेज घनश्यामपुर में प्रबन्धक कमला प्रसाद सिंह,  राजकुमार जायसवाल इन्टर कालेज तियरा में प्रबन्धक  चन्दन जायसवाल, श्री गणेशराम इन्टर कालेज बटाऊबीर में प्रधानाचार्य राम आसरे यादव, सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में प्रबन्धक

विनोद कुमार सिंह, सेंट जेवियस स्कूल में निदेशक थोमस जोसफ, एनपीएस पब्लिक स्कूल पर अरुण सिंह, बबना देवी जन कल्याण शिक्षा निकेतन पर कृपाशंकर सिंह ने झंडारोहण किया।सिंगरामऊ: राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. रमाकांत सिंह, पीजी कालेज में प्राचार्य डा. जेपीएन सिंहने झंडा रोहण किया।