Friday , February 3 2023

सरकारी दफ्तरों में फहराया झंडा

देवरिया। गणतंत्र दिवस पर सरकारी कार्यालयों में शान-शौकत के साथ तिरंगा लहराया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके आश्रितों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अफसरों ने आजादी के दीवानों के योगदान पर प्रकाश डाला।1408158314india-flag
 
इस दौरान आपसी भाईचारा बरकरार रखने पर जोर दिया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम अनिता श्रीवास्तव, दीवानी न्यायालय में जिला जज केके पांडेय, विकास भवन में सीडीओ राजेश त्यागी, नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष अलका सिंह, कोऑपरेटिव बैंक में अनूप यादव, सदर तहसील में एसडीएम सचिन सिंह, बार भवन में नर्वदा चौहान, कांग्रेस कार्यालय में राघवेंद्र सिंह राकेश ने झंडारोहण किया।कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम अनिता श्रीवास्तव ने कहा कि देश और समाज का निर्माण प्रेम और सद्भावना से  होता है। इस दौरान एडीएम वित्त और राजस्व बच्चा लाल और एडीएम प्रशासन वीके दोहरे आदि मौजूद रहे।