Saturday , February 4 2023

महराजगंज में ट्रक की टक्कर से सास-बहू की मौत

एक ट्रक की टक्कर आज महराजगंज में सास तथा बहू के लिए काल बन गई। ट्रक की टक्कर से आज सुबह नौतनवां थाना के पास सास व बहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।28_01_2017-28-01-2017--up--1

नौतनवा थाना क्षेत्र के जमुहरा कला गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से सास-बहू की मौत हो गई । रामनगर निवासी अजोरा (56) अपनी बहू रेनू (28) व छोटे बेटे बृजेश के साथ अड्डा बाजार दवा लेने के लिए जा रही थीं। बाइक से तीनों जैसे ही जमुहरा कला गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने ठोकर मार दी। इसमें अजोरा व बहू रेनू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सड़क की दूसरी तरफ गिरने से बृजेश बच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है।