Saturday , February 4 2023

देवरिया में शव दफनाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, तनाव

शव दफनाने को लेकर आज देवरिया में दो पक्ष आमने-समाने आ गए। जिसके कारण वहां पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात है, जबकि अधिकारी वहां पर माहौल को नियंत्रण में करने में लगे हैं।28_01_2017-28-01-2017--up--0

देवरिया के के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गुद्दीजोर गांव में शव दफनाने के विवाद में दो वहां पर दो समुदाय आमने-सामने हो गए। दर असल मुस्लिम समुदाय में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह लोग शव दफनाने के लिए जा रहे थे। तभी संबंधित भूमि पर हिंदू समुदाय से जुड़े व्यक्ति ने अपने स्वामित्व का दावा करते हुए आपत्ति कर दी। इसके बाद विवाद बढ़ गया। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात की गई है। प्रशासनिक अमला बातचीत के जरिए मामले का हल तलाशने में जुटा है।

मौके पर रामपुर कारखाना की विधायक गजाला लारी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों के लोग जमा होने लगे हैं। मौके पर तनाव बरकरार है।