Friday , February 3 2023

सपा घमासानः शिवपाल ने दिया सपा छोडऩे वालों को समर्थन

सपा के घर में चल रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। चार दिन पहले सपा छोडऩे वाले विधायक रघुराज सिंह शाक्य के साथ अलग हुए समर्थकों को शिवपाल यादव ने अपना समर्थन दे दिया है। इससे एक बार फिर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। शहर के चौगुर्जी स्थित मुलायम के लोग नाम से खोले गए कार्यालय पर शिवपाल सिंह यादव पहुंचे और कार्यकर्ताओं के बीच बैठे।29_01_2017-shivpal-yadav

शिवपाल सिंह यादव ने संदेश दिया कि वह उनके साथ हैं और चुनावी मोर्चे पर उन्हें डटे रहना है। शिवपाल ने पत्रकारों से कहा कि यह लोग मुलायम सिंह यादव के समर्थक हैं और उन्हीं के निर्देश पर काम कर रहे हैं। नेताजी जैसा कहेंगे वैसा ही करेंगे।