Friday , February 3 2023

नागपुर टी-20 जीतने के लिए इंग्लैंड को बनाने होंगे 145 रन

India और England के बीच होने वाले दूसरे टी -20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। 20 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने 20 ओवर में 144 रन बना लिए हैं।img_20170129203215

बल्लेबाजी के लिए कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल उतरे लेकिन विराट कोहली मैदान में ज्यादा देर तक टिक नहीं पाये औऱ 21 रन बनाकर आउट हो गये। विराट कोहली के आउट होने के बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी करने आये लेकिन रैना भी टीम के लिए 7 रन से ज्यादा नहीं जोड़ पाए। 
इसके बाद युवराज सिंह भी महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अच्छे रंग में दिख रहे केएल राहुल भी 71 के स्कोर पर जोर्डन के शिकार बन गए। मनीष पांडे ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन 30 के स्कोर पर वो भी आउट हो गए। पांड्या भी महज 2 रन ही बना पाए।
टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है औऱ भारत को पहले खेलने को कहा है। इससे पहले मैच में भारत हार चुका है औऱ सीरीज में 1-0 से पीछे है।