Friday , February 3 2023

आलिया ने खोले अपने बेडरूम के राज, बिस्तर में पसंद है यह पोजिशन…

मुंबई। ज्‍यादातर सेलेब्रेटी अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज को छुपा कर रखने की कोशिश करते हैं लेकिन इसे शेयर करना अपने आप में एक बोल्ड काम है। वहीं आलिया भट्ट ने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक बेहद ही निजी बात को अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। आलिया ने एक इंटरव्यू में अपने सेक्स लाइफ पर खुलकर बात की।aliya

उन्होंने अपने फैन्स को अपनी पसंदीदा सेक्स पोजिशन के बारे में भी बताया। हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने अपने फैन्स के लिए अपना बेडरूम सीक्रेट रिवील किया है। एक फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू जिसके कवर पेज पर वो फरवरी में नजर आएंगी।

अपनी सेक्स लाइफ पर खुलकर बात करते हुए आलिया ने अपनी फेवरेट सेक्स पोजिशन, The classic missionary (क्लासिक मिशिनरी) को बताया। सिर्फ ये ही नहीं जब आलिया से पूछा गया कि क्या वो अपने ब्वॉयफ्रेंड का फोन चेक करती हैं तो आलिया ने साफ कहा कि उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड के फोन का पासवर्ड पता है।

पुरुषों के बारे में भी खुलकर अपनी बात रखने वाली आलिया ने कहा कि पृथ्वी पर अगर एक 50 साल का पुरुष और एक 18 साल का टीनेजर लड़का बचता है तो वो 50 साल के पुरुष को ही चुनेंगी क्योंकि वो उस टीनेजर के साथ नहीं रह सकतीं।

आलिया जल्द ही वोग मैगजीन के फरवरी एडिशन के कवर पेज पर नजर आएंगी। इसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। कवर पेज में आलिया डैनिम जैकेट के साथ स्ट्रिप ड्रेस में नजर आ रही हैं। अपने इस हॉट एंड बोल्‍ड लुक में आलिया काफी सेक्सी नजर आ रही हैं।