Friday , February 3 2023

शाहरुख के साथ डेब्‍यू करना इस एक्‍ट्रेस के लिए रहा स्‍पेशल एक्‍सपीरिएंस

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री श्रेया पिलगांवकर का कहना है कि उन्होंने शाहरुख से जो काम करने के तरीके सीखे थे वह उनके स्‍पेशल एक्‍सपीरिएंस में से एक है। श्रिया ने कहा, “शाहरुख आश्चर्यजनक है। मुझसे जो कई भी उनके बारे में पूछता है तो मैं पहली चीज कहती हूं कि वह एक बेहतरीन सह-अभिनेता हैं। हां, वह एक बड़े अभिनेता हैं और उनके साथ काम करना भी शानदार रहा। नई अभिनेत्री के तौर पर उनके द्वारा दिए गए सम्मान से मैं काफी खुश थी।”shreya

श्रिया सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं। उन्होंने बताया कि वह शाहरुख के साथ काम करने के दौरान काफी सहज थीं।

उन्होंने कहा, “शाहरुख को जब दृश्यों के बारे में बात करनी होती थी तो बम बहुत सारी चीजों पर बात करते थे। वह केवल मुझे सहज रखने के लिए ऐसा करते थे। मैंने उनसे जो सीखा है वह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ अनुभवों में से एक है।”