Friday , February 3 2023

हियुवा के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री बर्खास्त

संगठन से बगावत कर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने वाले हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री को बर्खास्त कर दिया गया है।vhp_1485719720
 
रविवार को प्रेसवार्ता कर वाहिनी के प्रदेश संयोजक डॉ. राकेश राय एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी पीके मल्ल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह एवं महामंत्री रामलक्ष्मण संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। इस नाते दोनों को संरक्षक आदित्यनाथ के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी पदाधिकारी हिंदू युवा वाहिनी के नाम का दुरुपयोग करेगा तो उसके खिलाफ संगठन सख्त कार्रवाई करेगा। एक सवाल के जवाब में डॉ. राय ने कहा कि आदित्यनाथ के निर्देश पर कार्यवाहक अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। हियुवा के संविधान में है कि हर किसी को महंत आदित्यनाथ के निर्देश का पालन करना होगा।

उन्होंने कहा कि सभी इकाइयों को इस बात का अधिकार दिया जाता है कि कोई भी पदाधिकारी संगठन की गतिविधियों के विरुद्ध आचरण करते पाया जाता है तो प्रदेश कार्यालय को अवगत कराएं। संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।