Thursday , February 2 2023

बलिया में रफ्तार का कहरः ट्रक और कार की टक्कर में तीन की मौत

बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में  तेज रफ्तार ट्रक ने कहर बरपाया है। थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास शनिवार देर रात एक ट्रक और कार (आर्टिगो ) में आमने-सामने टक्कर हो गई।two-killed-in-road-accidents-the-road-jam_1484587951
 
हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर  हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को गड़ी से निकाल  जिला अस्पताल पहुंचाया।
उसकी खराब हालत देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।  पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
हादसे के बाद ट्रक ते ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहे। घायल युवक के पिता के तहरीर पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।  
फेफना थाना क्षेत्र के खलीलपुर निवासी दीपक प्रताप सिंह (28), राहुल पटेल(19), संजीत पटेल (24) और विशाल सिंह ( 22) चिलकहर से आर्टिगो गाड़ी से अपने गांव खलीलपुर आ रहे थे। जैसे ही वह पहाड़पुर गांव के पास पहुंचे कि रसड़ा की ओर से तेजरफ्तार ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई।
जिसमें राहुल, संजीत एवं विशाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर की आवाज सुन गांव के लोगों की  नींद खुल गई। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने तत्काल घटना की सूचना रसड़ा कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जेसीबी मशीन से तीनों शवों को बाहर निकाला। खलीलपुर गांव के तीन युवकों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। हादसे का शिकार हुआ चारों लोग दोस्त थे।  चारों युवक पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे थे।