Thursday , February 2 2023

Video: समलैंगिक महिलाओं के रिश्ते की खूबसूरत कहानी, जिसे देखकर हो जायेंगे हैरान

समय के साथ प्यार की परिभाषा भी बदल गयी है. पहले के ज़माने में लोग केवल एक दुसरे के अपोजिट सेक्स की तरफ ही आकर्षित होते थे. लेकिन आजकल समलेंगिकता बेहद आम हो गयी है. हालाँकि भारत में अब भी समलैंगिक होना एक अपराध माना जाता है.Capture-7

एक औरत भी पुरुष की बजाय दूसरी औरत के प्रति आकर्षित हो सकती है. ये उनका अधिकार भी है और आज़ादी भी. इसी तरह दो महिलाए मिलकर एक रिलेशनशिप भी बना सकती है. जिसमे सेक्स, रोमांस और प्यार सब कुछ हो. इलेक्ट्रॉनिक प्रोड्यूसर नेनॉक ने दो महिलाओ के इस समलैंगिक रिश्ते की गहराये को एक विडियो के जरिये बताने का प्रयास किया है.

इस विडियो में अनुष्का मनचंदा और मोनिका डोगरा ने अपनी आवाज़ दी है. विडियो में दो समलैंगिक महिलाओ के बीच के अंतरंग पालो को काफी खूबसूरती से दिखाया गया है.