Friday , February 3 2023

गाजीपुर : सड़क हादसे में युवक की मौत, चक्काजाम

गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97 पर सरैयां गांव निवासी उपेन्द्र चौधरी (20) साल की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई । आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया। कई वाहनों के शीशे तोड़े।

accident-in-gazipur_1485844958
सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद मौके पर सीओ जमानिया एवं एसडीएम कई थानों की पुलिस के साथ जमे हुए हैं। जबकि ग्रामीण अपनी मागों को लेकर जाम लगाए हुए हैं।

महिला- पुरूषों एवं बच्चे लाठी- डंडा लेकर सड़क पर ही बैठ गए हैं। जाम समाप्त कराने को लेकर प्रशासन एवं ग्रामीणों में जद्दोजहद जारी है।