Thursday , February 2 2023

जूता चोरी करने के आरोप में युवक की पिटाई, मौत

कैंट क्षेत्र के मिर्जापुर में जूता चोरी के आरोप में युवक की इतनी बुरी तरह से पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान मौत होने पर घरवालों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।crime_1485784991
 
कैंट इलाके के मिर्जापुर निवासी गजराज का बेटा कुंवर चंद (24) का मोहल्ले के कुछ लड़कों से विवाद था। आरोप है कि 23 जनवरी को सोनू, मोनू और विश्वजीत ने साथियों के साथ मिलकर जूता चोरी करने का आरोप लगाते हुए कुंवर चंद की पिटाई कर दी।

इलाज के लिए घरवाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां से डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल और वहां से लखनऊ रेफर कर दिया था। आर्थिक तंगी की वजह से घरवाले उसे लेकर लखनऊ नहीं जा पाए और घर पर ही पास के डॉक्टर से उपचार करा रहे थे। रविवार की देर शाम उसकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। कैंट इंस्पेक्टर ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि सोनू, मोनी और विश्वजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के धर पकड़ की कोशिश की जा रही है।