Thursday , February 2 2023

पिकअप की चपेट में आने से बच्ची की मौत

सलेमपुर। पिकअप की टक्कर से एक बच्ची की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप लेकर भाग रहे चालक को भागलपुर में पुलिस ने पकड़ लिया। बच्ची की मौत के बाद घर वालों में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के उरदौली गांव निवासी जयप्रकाश चौहान की आठ वर्षीय बेटी अंकिता सोमवार की शाम करीब पांच बजे सड़क पार कर रही थी।road-accident_1485773486
 
इस दौरान सलेमपुर की ओर से तेज रफ्तार से जा रही पिकअप ने टक्कर मार दिया। इससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप लेकर चालक भाग निकला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस की सक्रियता से भागलपुर चेकपोस्ट पर चालक को पकड़ लिया गया। जयप्रकाश का घर सड़क किनारे है। बच्ची की मौत के बाद गांववालों की भीड़ जुट गई और घरवालों में कोहराम मच गया।
दुर्घटना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर रफीक अहमद ने बताया कि पिकअप को पकड़ लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।