Thursday , February 2 2023

चटके रेलवे ट्रैक से गुजरी डाउन राजधानी

बलिया-छपरा रेल प्रखंड स्थित बघौली गांव के समीप रविवार की रात चटके रेलवे ट्रैक से डाउन राजधानी एक्सप्रेस गुजर गई। आनन-फानन में मुख्यालय से पहुंचे इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने रात में ही चटके ट्रैक को ठीक किया। मरम्मत कार्य में करीब दो घंटे लगे इसके बाद अन्य ट्रेनों को कासन पर चलाया। railway-track_1468959617
 
मालूम हो कि बांसडीहरोड स्टेशन के बघौली गांव के समीप  खंभा संख्या-57/2, 3 के पास  रेलवे ट्रैक चटक गया था। ठंड में रेल ट्रैक चटकने को लेकर रेल महकमा रात में पेट्रोलिंग बढ़ा दिया है। रेल सूत्रों की मानें तो रविवार की रात राजधानी एक्सप्रेस डाउन  क्रेक लाइन  से गुजर कर बांसडीहरोड स्टेशन पर खड़ी हो गयी। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारी की नजर चटके ट्रैक पर पड़ी।

इसकी सूचना  पेट्रोलिंग मैन ने स्टेशन मास्टर को दिया। स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल सहित आला अफसर को दिया। सूचना के बाद  पहुंचे अधिकारियों व कर्मचारियों ने करीब दो घंटे बाद चटके ट्रैक पर क्लेंप लगाकर ट्रेनों को कासन पर चलाया। स्टेशन अधीक्षक केपी उपाध्याय ने बताया कि ट्रैक चटकने की सूचना  की पेट्रोलिंग मैन ने दी थी। ट्रैक चटकने  से कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है।