Friday , February 3 2023

सिर चढ़कर बोलेगा लूलिया का जादू, बनेंगी स्प्लैश ब्रांड की शोस्टॉपर

मुंबई| बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की कथित रोमानियाई प्रेमिका टीवी प्रस्तोता लूलिया वंतूर लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिसॉर्ट 2017 में स्प्लैश ब्रांड की शोस्टॉपर के रूप में दिखाई देंगी। लूलिया ने कहा, “भारत में यह मेरे और ब्रांड दोनों का पहला शो है और मुझे इससे बेहतर नहीं मिल सकता था। मुझे हमेशा से स्प्लैश कलेक्शन पसंद रहा है और मैं इस ब्रांड का नियमित संरक्षक हूं। फैशन से प्यार करने का विचार पूरी तरह मुझमें है।”Iulia-Vantur

उल्लेखनीय है कि पांच दिवसीय फैशन कार्यक्रम के तीसरे दिन फैशन ब्रांड का प्रदर्शन किया जाएगा, यह बुधवार से शुरू होगा।

एलएफडब्ल्यू यहां रिलायंस जियो गार्डन में आयोजित किया जाएगा।

 हाल ही में लूलिया ने हिमेश रेशमिया के एलबम से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

वह भले ही ठीक से हिंदी बोल नहीं पाती लेकिन हिंदी और पंजाबी गाने काफी अच्छे से गा लेती है। जब लूलिया कपिल शर्मा शो में आई थीं. तब उन्होंने सलमान खान पर फिल्माए गए कई गाने गाए थे।