Friday , February 3 2023

डाक्टर जयदीप सरकार ने खुद गोली मारकर की आत्महत्या

राजधानी के मशहूर डाक्टर एआर सरकार के बेटे जयदीप सरकार ने आज अपने घर पर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि उन्होंने घर के दूसरे तल की छत पर रिवाल्वर से खुद को गोली मारी। चूंकि गोली माथे से सटा कर मारी है, इसलिए उनकी तत्काल मौत हो गई।04

जयदीप एरा मेडिकल कालेज में चेस्ट विभाग में विभागाध्यक्ष थे। वह लखनऊ में सरकार डायग्नोस्टिक के मालिक है। आत्महत्या की इस वारदात के बाद पुलिस मौके की छानबीन कर रही है। साथ ही रात में पोस्टमार्टम कराने की कवायद भी शुरू है।