Friday , February 3 2023

राकेश ने ‘काबिल’ और ‘रईस’ को बताया शानदार, कहा- सारा जमाना, सिनेमा का दीवाना

मुंबई| फिल्मकार राकेश रोशन ने कहा कि उनके प्रोडक्शन की फिल्म ‘काबिल’ और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘रईस’ दोनों फिल्में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और यह काफी अच्छा है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म रिलीज होने से पहले वह काफी परेशान थे। बॉलीवुड का पुराना मशहूर गीत गुनगुनाते हुए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की, “हमारे लिए बहुत अच्छा है कि दोनों फिल्में अच्छा कर रही हैं। सारा जमाना, सिनेमा का दीवाना।”rakesh_roshan_1353066089_600x450

फिल्मकार राकेश रोशन ने कहा

राकेश रोशन ने मंगलवार की रात को लोकमत स्टाइल अवॉर्ड के मौके पर संवाददाताओं से यह बात कही।

निर्माताओं ने बताया, “ऋतिक रोशन और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ‘काबिल’ ने अपनी रिलीज के सात दिनों के भीतर 79.60 करोड़ रुपये की कमाई की।”

 राकेश रोशन इससे खुश हैं। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है, क्योंकि हमने कड़ी मेहनत और लगन के साथ यह फिल्म बनाई। फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिला और इससे भविष्य में मुझे अच्छी फिल्में बनाने के लिए अधिक उर्जा और उत्साह मिला है।”

उन्होंने कहा, “‘काबिल’ को मिल रहे प्यार से ठीक वैसा महसूस हो रहा है, जैसा ‘कहो ना प्यार है’ के लिए हुआ था।”