Friday , February 3 2023

मतदान करना अधिकार हमारा है

चुनाव  में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का क्रम जारी है, इस दौरान मंगलवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गईं।kiribag-seminary-instructor-briefing-evm_1485886037
 
    शहर के एएल नोमानी इंटर कालेज की ओर से मंगलवार को मतदाता जागरूकता  निकाली गई। रैली में स्कूली बच्चे चार मार्च को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। जागरूकता रैली को कालेज के  प्रिंसिपल उस्मान अली ने हरी झंडी दिखकर रवाना किया। रैली कालेज से चलकर इमाम गंज ,डोमनपुरा , विश्वनाथपुरा , दक्षिणटोला थाना होते हुए मिर्जाहादी पुरा चौक  तक पहुंची।  फि

र वहां से वापस कालेज तक गई। रैली में कालेज के शिक्षक  , शिवप्रसाद , हरीशचंद श्रीवास्तव , अंसार अहमद , अजीजुर्रहसन , मु. सलीम और सैकडों छात्र मौजूद रहे। नदवासराय संवाददाता के अनुसार एचएम पीजी कालेज पीवाताल के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में छात्रों ने पहले मतदान फिर जलपान, ये वक्त का नारा है मतदान अधिकार हमारा है, जैसे अनेक जागरूकता परक नारे लगाते हुए  कई गांवों का भ्रमण किया। रैली विद्यालय प्रांगण से चन्द्रापार, भेलउर चंगेरी, बौरिहां, पीवाताल आदि गांवों में गई। 

  विद्यालय प्रबन्धक अनिल कुमार यादव ने मताधिकार पर जोर दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य हरीश कुमार, सन्तोष सिंह, वन्दना, मजहरूल हक, अजय कुमार, योगेंद्र, अमित, प्रह्लाद यादव,  प्रभाकर निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सूरजपुरः विभूति नारायण इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मीरा राय ने  मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

जागरूकता रैली सूरजपुर ,चकउथ  रोशनपुर इब्राहिमाबाद हांसापुर बैदापुर गांव की गलियों में जाकर  छात्रों ने चार मार्च  को अवश्य मतदान करने की अपील किया। चन्द्रजीत यादव, अरविन्द राय, तेजबहादुर राम, नीरज उपाध्याय,  विरजू सरोज, राजकुमार गुप्ता ,विपिन विहारी,विवेक यादव ,सुदामा सिंह, सजंय राय,  गुड्डू यादव, अमरनाथ विनीता  राय,   प्रिया राय ,सीमा राय , शाहीना प्रवीन आदि उपस्थित रहे। दुबारीः क्षेत्र के कई विद्यालयों की ओर से  मतदाता जागरुकता रैलियां निकाली गईं। रैली को गुलाब चंद मौर्य पनपीआरसी. ने हरी झंडी दिखा कर     रवाना किया।  प्राथमिक विद्यालय नंबर एक और मार्डन चिल्ड्रेन स्कूल दुबारी प्राथमिक  विद्यालय लक्ष्मीपुर, कन्या पाठ शाला दुबारी आदि कई स्कूलों के बच्चे कई गांवों में गए। रैली में प्रधानाध्यापक जय नारायन  सिंह, अध्यापक विनय सिंह,  संजय  कुमार गोस्वामी परशुराम पाल आदि मौजूद रहे  ।