Friday , February 3 2023

कन्नौज में दो गाड़ियों की चेकिंग में मिले 4.50 करोड़ रुपये

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रही वाहन चेकिंग में आज कन्नौज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इत्रनगरी में आज पुलिस को दो गाडिय़ों की चेकिंग में 4.50 करोड़ रुपये मिले।03_02_2017-kannuj

कन्नौज की सदर कोतवाली अंतर्गत तिखवा बार्डर पर जीटी रोड में चेकिंग के दौरान एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह की टीम ने एक वैन से चार करोड़ रुपये बरामद किये। वैन को जाँच के लिए कोतवाली लाया गया। इसी बीच इनोवा गाड़ी से 50 लाख रुपये पकड़े गए। दोनों गाडिय़ों में मिले रुपयों की जांच आयकर अधिकारी कर रहे हैं। कोतवाली में कागजात मंगाए गए हैं।