Friday , February 3 2023

इलाहाबाद में सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश के दो युवकों की मौत

सर्दी का मौसम जाते-जाते भी कहर ढा रहा है। संगमनगरी में आज कोहरे के कारण बाइक की ट्रक से भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।images-11

इलाहाबाद में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपसो अतरी गांव के सामने बाइक तथा ट्रक की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के रीवा के सरुई जनेह गांव निवासी अर्पित मिश्रा (20) पुत्र अखिलेश अपने साथी साजन आदिवासी (18) पुत्र रामानंद के साथ लोहगरा गया था।

यहां एक ट्रांसपोर्टर को पैसा देकर दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। सुबह करीब सात बजे शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में पहुंचे तभी सामने से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े तो ट्रक का पहिया दोनों को कुचलते हुए निकल गया। राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सीओ बारा कृष्ण गोपाल ने बताया कि कोहरे के कारण हादसा हुआ है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।