Friday , February 3 2023

डिंको को खेल मंत्रालय ने दिया सहारा, हर संभव मदद का किया वादा

नई दिल्ली| भारत को 1998 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाने वाले मुक्केबाज डिंको सिंह के लीवर के कैंसर से पीड़ित होने की खबरें सामने आने के बाद खेल मंत्री विजय गोयल ने शुक्रवार को कहा है कि वह डिंको की हर संभव मदद करेंगे। डिको ने अपनी सर्जरी कराने के लिए इंफाल के अपने घर को 10 लाख रुपये में बेच दिया था, जिसके कारण उनके 70 फीसदी लीवर को हटाया गया।boxer-dingko-singh_270117-072655

डिंको सिंह की मदद करेगा खेल मंत्रालय

गोयल ने ट्वीटर के माध्यम से कहा है कि सरकार मणिपुर के मुक्केबाज को आर्थिक मदद की पूरी जिम्मेदारी लेती है।

गोयल ने ट्वीट कर कहा, “डिंको सिंह को शुरुआती आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है। उन्हें इस बात का आश्वासन दिलाया गया है कि उन्हें जिस भी चीज की जरूरत पड़ेगी सरकार उसका ध्यान रखेगी।”

 गोयल ने कहा, “डिंको भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के इंफाल केंद्र में कोच भी हैं। साई के डीजी ने उनसे मुलाकात की है और हर संभव मदद का वादा किया है।”

पूर्व सैनिक और दो बच्चों के पिता डिंको को हाल ही में साई की तरफ से 50,000 रुपये की शुरुआती मदद दी गई है। उनकी कीमोथैरेपी जल्द ही शुरू होगी।