Saturday , February 4 2023

स्नातक एमएलसी चुनाव में पड़े 53% वोट

स्नातक विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए शुक्रवार को 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के सभी नौ ब्लाॅक मुख्यालय पर हुए मतदान में 9 हजार 304 मतदाताओं के सापेक्ष 4 हजार 947 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जो कि कुल का 53.17 प्रतिशत था।woman-throwing-ballot-in-box_1486143870

 स्नातक विधायक चुनाव के लिए एक दिन पहले ही सभी विकास खंडों में पोलिंग पार्टियों ने आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली थीं। शुक्रवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। शुरुआत में मतदान काफी धीमा रहा। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे।

अपराह्न चार बजे जब मतदान का समय समाप्त हुआ, तो 53.17 प्रतिशत मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। डीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्र ने बताया कि 9 हजार 304 मतदाताओं के सापेक्ष चार हजार 947 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

इसमें भीटी विकास खंड में 630 मतदाताओं के सापेक्ष 258, टांडा में 1602 के सापेक्ष 911, अकबरपुर में 1653 के सापेक्ष 768, जलालपुर में 1455 के सापेक्ष 687, जहांगीरगंज में 1006 के सापेक्ष 556, रामनगर में 939 के सापेक्ष 572, भियांव में 595 के सापेक्ष 392, बसखारी में 929 के सापेक्ष 534 व कटेहरी विकास खंड में 496 के सापेक्ष 269 मतदाताओं ने 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया।

 इससे पहले डीएम वैभव श्रीवास्तव व एसपी पीयूष श्रीवास्तव ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई भी किसी प्रकार की गड़बड़ी करता दिखे, तो इसकी जानकारी तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें। चुनाव प्रभारी डीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्र ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सकुशल निपटाने के लिए 17 पोलिंग पार्टियों के 68 कर्मचारियों को लगाया गया था। समूची मतदान प्रक्रिया पर 5 जोनल व 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार निगाह रखे हुए थे।