Saturday , February 4 2023

45.36 फीसदी मतदान

गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक एमएलसी का मतदान शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुआ जो सायं चार बजे तक चला। जिले में कुल 45.36 फीसदी  मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। मतदान की समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियां अपना-अपना बैलेट बाक्स लेकर गोरखपुर के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो गई। इस दौरान नगर पालिका स्थित मतदान केंद्र पर डीएम और एसपी पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया।maxresdefault

    गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक एमएलसी का मतदान शुक्रवार को सुबह आठ बजे से सभी स्थानों पर शुरू हो गया। मतदान के लिए नगरपालिका सभागार रानीपुर,  मुहम्मदाबाद गोहना, परदहां, रतनपुरा, घोसी, दोहरीघाट, कोपागंज, फतहपुर  मंडाव, बड़रांव ब्लाक मुख्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें 23 मतदेय स्थल बनाए गए थे।

जिले में स्नातक एमएलसी के मतदाता 17189  हैं जिनमें शुक्रवार को 7797 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हर मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। सभी मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ दो-दो माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए थे।

शुक्रवार को उप जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार ने परदहां, नगरपालिका सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मुहम्मदाबाद गोहना संवाददाता के अनुसार स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी रही।

कुल 1257 मतों में 653 मत पड़े। घोसी: 1650 मतों में 680 मत पड़े। मधुबन: 1369 मतों में 686 मत पड़े। कोपागंज 2108 मतों में 905 मत पड़े। दोहरीघाट: 2301 मतों में 1012 मत शांतिपूर्ण ढंग से पड़े। सभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्वक हो गया। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार शर्मा ने  बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतदान के उपरांत सभी बैलेट बाक्स को सील बंद कर स्टांग रूम गोरखपुर के लिए भेज दिया गया।