Saturday , February 4 2023

नौकरी का लालच देकर कन्नौज के एक युवक को बनाया किन्नर

नौकरी पाने के लिए दिल्ली गए इत्रनगरी कन्नौज के एक युवक को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। युवक को उसके दोस्त नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली ले गए और वहां उनका प्राइवेट पार्ट कटवाकर उनको किन्नर बनवा दिया। आज जब वह घर आया जो खलबली मच गई।04_02_2017-third-gender

कन्नौज के के विष्णुगढ़ थानांतर्गत हृदयपूर्वा गांव के युवक रामू पुत्र सूरज ने बताया कि गांव के दो लड़के उसे दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले गए।

यहां एक निजी कम्पनी में कुछ दिन काम कराने के बाद उसे लड़की बना दिया। इसके साथ तीन वर्ष तक बंधक बनाये रखा और लोगों से ठगी करते रहे। इस बीच उसका आपरेशन करा किन्नर बना दिया। एक हफ्ते पहले वह निगाह बचाकर निकल आया।

कल देर शाम वह एसपी दिनेश कुमार पी के पास पहुंचा। एसपी ने मेडिकल करा रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। पुलिस अब बेहद सक्रिय हो गई है। पुलिस उसके दोस्तों की तलाश में लगी है। युवक का पिता दिव्यांग है।