Friday , February 3 2023

सहवाग बांट रहे शाश्वत सत्य का ज्ञान, सभी ध्यान लगाकर सुनें

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर ‘वीरू ज्ञान’ शेयर किया है। जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ‘वीरू ज्ञान’ में सहवाग भारत- इंग्लैंड के बीच हुई टी20, वनडे और टेस्ट मैच की सीरीज की बात कर रहे हैं। इस वीडियो में सहवाग का डबल रोल दिखाया गया है। एक तरफ वो क्रिकेट एक्सपर्ट बने हैं तो दूसरी तरफ वो एक देसी जाट बने हैं।Untitled-1

विरेंद्र सहवाग ने बांटा शास्वत सत्य का ज्ञान, आप भी देखें वीडियो

‘वीरू ज्ञान’ में क्रिकेट एक्सपर्ट बने सहवाग वाला किरदार सीरियस तरीके से बात कर रहा है तो वहीं जाट के किरदार में सहवाग अपने ही अंदाज में नज़र आ रहे हैं। वीडियो के साथ सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी प्वाइंट के पीछे का क्यों और कैसे- सभी तरह का ज्ञान और स्वैग। #Virugyaan #svag #crickettadka # T20 # Virusvag’

 वीडियो में इंग्लैंड का मजाक उड़ाते हुए वीरू कहो ना प्यार है फिल्म का गाना भी गाते हैं। लेकिन उस गाने को भी कुछ नया फ्लेवर मिलाकर गाया जाता है।