Saturday , February 4 2023

डराना नहीं ‘ये’ करना चाहती हैं बिपाशा, खुलकर बोली दिल की बात

मुंबई| अभिनेत्री बिपाशा बसु के प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया कि वह आगामी हॉरर टीवी सीरीज ‘कोई लौट के आया’ में नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री कई हॉरर फिल्मों ‘राज’, ‘क्रीचर 3डी’ और ‘अलोन’ में नजर आ चुकी हैं। चर्चा थी कि अभिनेत्री ने कार्यक्रम में विशेष भूमिका के लिए संपर्क किया था।bips

इस बारे में उनके प्रवक्ता ने कहा, “यह खबर निराधार है। न ही बिपाशा और न ही उनकी टीम ने इस कार्यक्रम के लिए संपर्क किया है। वह कार्यक्रम का हिस्सा नहीं हैं और न ही मुख्य भूमिका में हैं।”

बिपाशा इसके पहले साल 2015 में आई हॉरर टीवी कार्यक्रम ‘डर सबको लगता है’ में नजर आ चुकी हैं।

 लॅक्मे फैशन वीक 2017 के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें रियलिटी शो करने में कोई आपत्ति नहीं होगी।