Saturday , February 4 2023

‘रईस’ की जालिमा ने की लैला की तारीफ

मुंबई। पाकिस्तान की चर्चित एक्ट्रेस माहिरा खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। माहिरा ने हाल ही में किंग खान शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ से हिन्दी सिनेमा में कदम रखा है। फिल्म में शाहरुख़ खान, माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। रईस की जालिमा इससे पहले पाक के टीवी शो ‘हमसफर’ में नजर आ चुकीं हैं।mahira

पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में लगे बैन के बाद इस फिल्म की मुख्य हीरोइन माहिरा खान को भारत में इस फिल्म का प्रचार करने का मौका कहीं नहीं मिला। इसका पूरा फायदा हुआ पुराने गाने ‘लैला मैं लैला’ में नजर आने वाली सनी लियोनी को। ऐसे में शाहरुख हर प्रमोशन में सनी लियोनी को लेकर घूमते हुए दिखे। अब खबरें हैं कि यह फिल्म जल्द ही पाकिस्तान में रिलीज हो सकती है।

अक्सर फिल्मों के सेट से कैट फाइट की खबरें आती हैं, लेकिन शाहरुख खान की फिल्मा ‘रईस’ की दोनों हीरोइनें एक दूसरे की तारीफें करते नहीं थक रही हैं। ऐसे में सनी लियोन ने इस फिल्म की एक्ट्रेस माहिरा खान की काफी तारीफ की है। माहिरा खान इस फिल्म  में शाहरुख खान की पत्नी के किरदार में हैं।

हाल ही में माहिरा खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनीं। इस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी शामिल थे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में रईस की जालिमा ने कहा, ‘मुझे सनी लियोनी का ‘बेबी डॉल’ बहुत पसंद है। हम दोनों एयरपोर्ट पर मिले और एक-दूसरे से काफी देर तक बाते की। सनी बहुत प्यारी और खूबसूरत हैं। मुझे लगता है कि ‘लैला मैं लैला’ में वह अब तक सबसे खूबसूरत लगी हैं।’ ऐसे में सनी लियोनी ने भी माहिरा की तारीफ करने का मौका नहीं छोड़ा।

 सनी लियोनी ने ट्वीट किया कि- ‘हां, मुझे याद है हम एयरपोर्ट पर मिले थे। वह बहुत प्यारी हैं और मुझे उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।’

माहिरा ने बताया कि उनके परिवार को शाहरुख की एक्टिंग बेहद पसंद है और माहिरा खुद शाहरुख़ की बड़ी फैन हैं।  माहिरा फिल्म रईस में खुद को बतौर एक्‍ट्रेस लेने के लिए शाहरुख़ खान की बेहद शुक्रगुजार हैं|