Saturday , February 4 2023

क्रिस्टन को हो रही इस वजह से घबराहट, कोशिश करने पर हुईं नाकाम

लॉस एंजेलिस| अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट का कहना है कि टीवी शो सेटरडे नाइट लाइव की मेजबानी को लेकर उनके मन में थोड़ी घबराहट है। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 26 वर्षीय अभिनेत्री ने यह स्वीकार किया कि वह इसकी मेजबानी को लेकर थोड़ा घबराई हुई हैं।kristen-stewart-new-movies-2016

स्टीवर्ट ने टीवी शो ‘द टूनाइट शो स्टाारिंग जिमी फैलन’ पर कहा, “छह साल तक मैं इसे लेकर घबराहट महसूस कर रही थी। कई मौकों पर आप कोशिश करते हैं, लेकिन नाकाम रहते हैं। लेकिन बार-बार प्रयास से आप मजबूत होते हैं।”

 क्रिस्टन स्टीवर्ट ने खुलासा किया कि अपनी नई फिल्म ‘पर्सनल शॉपर’ के निर्माण के दौरान भी उनके मन में इसी प्रकार घबराहट थी। इसके लिए उन्होंने बिना कोई प्रशिक्षण लिए फ्रांस में स्कूटर चलाया था।