Friday , February 3 2023

सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल

download (4)शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह केदिन दिन यानी सोमवार को बाजार में अच्छी तेजी का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.

आज हफ्ते के पहले दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 10 : 20 बजे जबरदस्त उछाल देखने को मिला . फ़िलहाल सेंसेक्स 213 अंकों की तेजी के साथ 28453 पर कारोबार कर रहा है , जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 57 अंकों की तेजी देखी गई है. यह फ़िलहाल 8798 पर कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी तेजी दिखी. बीएसई 208अंकों की गिरावट के साथ 28448 पर चल रहा है, वहीँ एनएसई भी 55 अंक कीतेजी के साथ 8796 पर कारोबार कर रहा है.