Friday , February 3 2023

चलिए आज हम आपको बताते है क्या है आपके फेवरेट टीवी एक्टर्स के निकनेम

Capture-1-300x158अक्सर लोगों के दो नाम होते हैं ,एक घर का और एक बाहर का। अब बाहर जो चलता है उसका नाम तो अच्छा ही रखते हैं सब ,और घर में कुछ भी बोल के बुलाते हैं। अक्सर ऐसा तब होता है जब छोटे हैं तो किसी भी नाम से बुलाने लगते हैं और वही नाम फिर बड़े होकर भी जुबां पर रह ही जाता है। तो बात करते हैं बड़े बड़े टीवी एक्टर्स और एक्ट्रेस की।

उनके नाम आप असली तो जानते ही हैं लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं उनके निकनेम जिन्हें सुनकर आपको शायद हँसी ही आने वाली है। आपने सुने होंगे ऐसे ही नाम जिन्हें सुनकर कभी कभी हँसी भी आजाती है। ऐसे ही कुछ नाम हैं इनके भी।

* बरुन सोबती – ‘इस प्‍यार को क्‍या नाम दू’ में अर्णब का निकनेम है रूबल जो एक रूस की मुद्रा की।

* सनाया ईरानी – इन्हें प्यार से सब Sun बुलाते हैं।

* दीपिका सिंह – संघ्या बींदणी को सुप्रिया कहकर बुलाते हैं।

* विवियन डिसेना – इनकों घरवाले और दोस्‍त प्‍यार से विव बुलाते हैं।

* कृतिका कामरा – इन्हें सब प्यार से किटटू बुलाते हैं।

* गुरमीत चौधरी – हैंडसम हंक गुरमीत को शशि कपूर बुलाते हैं ,ये नाम उन्हें उनके दादाजी ने दिया है।

* क्रिस्‍टल डीसूजा – इनके तीन नाम हैं, दोस्त इन्हें क्रिस्‍टो और किट्टू बुलाते हैं और इनकी माँ इन्हें बबली बुलाती है।

* दिव्‍यंका त्रिपाठी – दिव्‍यंका को उनके घरवाले प्‍यार से चानी बुलाते हैं।

* परिधि शर्मा – जोधा अकबर की जोधा को परी बुलाते हैं।

* करण कुंद्रा – इन्हें घरवाले सन्‍नी बुलाते है बाकि इनके दोस्त इन्हें प्रिंसी बुलाते हैं।