Friday , February 3 2023

पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल के लिए 5532 वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

hsscचंडीगढ़: अगर आप 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह अच्‍छा मौका हो सकता है। हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमिशन यानी HSSC ने 5532 पदों पर जनरल ड्यूटी के लिए वेकेंसी निकाला है। इन पोस्ट के लिए हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमिशन ने प्ले स्केल भी बढ़ियां रखा था। हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमिशन ने नोटिफिकेशन जारी कर महिला और पुरुष कॉन्‍स्‍टेबल के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

विभाग का नाम- स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमिशन रिक्रूटमेंट 2017

पद के नाम – पुरुष कॉन्‍स्‍टेबल और महिला कॉन्‍स्‍टेबल

पदों की संख्‍या…

पुरुष कॉन्‍स्‍टेबल-  4500

महिला कॉन्‍स्‍टेबल- 1032

योग्‍यता- आवेदक का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही आवेदक को हिंदी या संस्‍कृत की जानकारी हो।

उम्र- आवेदक की उम्र 18 से कम या 25 साल से ज्‍यादा न हो।

सेलेक्‍शन प्रक्रिया…

कैंडिडेट का सेलेक्‍शन फ‍िजिकल स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट, knowledge test, फ‍िजिकल मेजरमेंट टेस्‍ट और इंटरव्‍यू के आधार पर हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमिशन द्वारा किया जाएगा।

एप्‍ल‍िकेशन- जनरल कटेगरी और ओबीसी के आवेदक को एप्‍ल‍िकेशन के लिए 100 रुपये देना होगा। वहीं SC/ST के लिए यह राशि 50 रुपये है।

आवेदन की तारीख…

10 फरवरी से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

28 फरवरी है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख

02 मार्च तक जमा करनी होगी एप्‍लि‍केशन फीस

यहां करें आवेदन…

पदों पर आवेदन के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाएं।

– See more at: http://hindi.news24online.com/job-vacancy-hssc-constable-86/#sthash.lYdB6tjl.dpuf