Thursday , February 2 2023

पीयरे एडवर्ड्स ने बॉयफ्रेंड के साथ बिताए रोमांटिक पलों की तस्वीर की शेयर

लंदन| गायिका पीयरे एडवर्ड्स ने अपने नए प्रेमी एलेक्स ऑक्सलेड-चैम्बरलेन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में दोनों एक दूसरे को चूमते नजर आ रहे हैं। एडवर्ड्स इससे पहले ‘वन डायरेक्शन’ के गायक जायन मलिक के साथ डेटिंग कर रही थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एलेक्स के साथ अपनी तस्वीर साझा की जिसमें वे एक-दूसरे को चूमते नजर आ रहे हैं। गायिका ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “वह।”maxresdefault-1-1

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवर्ड्स की यह तस्वीर एलेक्स के साथ उनके हाल ही में अलग होने की खबरों के बीच आई है।

एलेक्स और पीयरे के बीच प्रेम की खबरें पिछले साल नवंबर में सामने आई थीं, लेकिन उन्होंने अब तक अपने संबंध का खुलासा नहीं किया था।