Friday , February 3 2023

दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप : भारत ने आस्ट्रेलिया को 124 रनों से हराया

कोच्ची| सलामी बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप में रविवार को आस्ट्रेलिया को 124 रनों से मात दे दी। राजागिरी कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय बल्लेबाज सुनील ने 72 गेंदों में 163 रनों की नाबाद पारी खेली।दृष्टिहीन-टी-20

दृष्टिहीन टी-20

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 272 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। दूसरे सलामी बल्लेबाज मुहम्मद फरहान ने 35 गेंदों में 53 रन बनाए। वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे।

उनके बाद आए इकबाल जाफर ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए।

273 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को मेजबान टीम ने 144 रनों पर ही ढेर कर दिया। उसके लिए डेनियल जेम्स प्रिचार्ड ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। उनके अलावा मैथ्यू कैमरून ने 27 रनों की पारी खेली।

 भारत की तरफ से कप्तान अजय कुमार ने 11 रन देकर दो विकेट लिए।

मेजबान टीम का अगला मैच मंगलवार को भुवनेश्वर के केआईआईटी स्टेडियम में न्यूजीलैंड से होगा।