Friday , February 3 2023

भाजपा के तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को भाजपा के तीन विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशियों को लेकर कुल आठ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट व आस-पास सुरक्षा के अत्यंत कड़े प्रबंध किए गए थे। सिविल पुलिसकर्मियों के अलावा अर्धसैनिक बलों ने भी मोर्चा संभाले रखा। व्यवस्था का जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व एसपी पीयूष श्रीवास्तव जायजा लेते रहे।up-election_1486234928
 
विधानसभा चुनाव में चल रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान सोमवार को कलेक्ट्रेट में भारी गहमागहमी देखने को मिली। सोमवार को भाजपा के तीन विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। टांडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजू गुप्ता एक विशेेष वाहन पर सवार होकर नामांकन पत्र दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचीं।

कटेहरी से भाजपा प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी ने पवित्र शिवबाबा धाम में माथा टेका और इसके बाद वाहन के काफिले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। जलालपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश सिंह भी समर्थकों के साथ अकबरपुर आए और कलेक्ट्रेट में अपना पर्चा दाखिल किया।

भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजितराम त्रिपाठी व रमेश गुप्त आदि मौजूद रहे। माफिया से कटेहरी ब्लॉक प्रमुख बने निषाद एवं पीस पार्टी के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त प्रत्याशी कटेहरी ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह सिपाही ने भी समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर पर्चा दाखिल किया।

इसके अलावा चार अन्य मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अकबरपुर प्रत्याशी राजाराम निषाद, शिवसेना के टांडा प्रत्याशी अनिल टाइगर, भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के अकबरपुर प्रत्याशी खेलई, अखिल भारत हिंदू महासभा के अकबरपुर प्रत्याशी रवि सिन्हा व मौलिक अधिकार पार्टी की अकबरपुर प्रत्याशी सरोज शर्मा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के दौरान कलेक्ट्रेट के भीतर व बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व एसपी पीयूष श्रीवास्तव समय-समय पर जायजा लेते रहे। एडीएम रामसूरत पांडेय, एएसपी राममोहन सिंह व सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्र भी लगातार मौजूद रहे।