Friday , February 3 2023

दोस्त निकला कातिल, सीसीटीवी से हुई पहचान

एसएसपी आवास के पास छात्रनेता सौरभ पांडेय की गोली मारकर हत्या दोस्त ने ही की थी। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे से सौरभ के भाई ने हमलावरों को पहचान लिया है। भाई नीरज पांडेय की तहरीर पर पुलिस तीन नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश में जुट गई है। हत्या की वजह अभी पहेली बनी हुई है। पुलिस भी हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही वजह साफ होने की बात कह रही है।cctv_1486411837
 
रविवार की रात साढ़े दस बजे के करीब आरपीएम स्कूल के सामने बाइक सवार चार बदमाशों ने जलनिगम कर्मी यमुना पांडेय के बेटे छात्रनेता सौरभ पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूरा घटनाक्रम स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। सोमवार को मृतक के भाई नीरज पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सौरभ के साथ ही वह और भाई गौरव टहल रहे थे।
इसी दौरान विक्की यादव, वैभव सिंह, सुनील यादव व एक अन्य शख्स आए। हम लोग पीछे थे तभी विक्की ने पैर छुआ और गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस बयान की जांच कर रही थी। इसी बीच सोमवार को सीसीटीवी कैमरे में हत्यारों की तस्वीर भी सामने आ गई। पुलिस ने भाई की तहरीर पर वैभव, विक्की, संजय यादव समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।हत्यारे के साथ ही जेल जा चुका है सौरभ

गोरखपुर। मृतक सौरभ पांडेय की हत्या का इल्जाम जिस विक्की यादव पर लगा है वह उसका पुराना दोस्त है। यही नहीं दोनों साथ ही 2014 और 2015 में हत्या की कोशिश, लूट, बलवा जैसे मामलों में साथ ही जेल भी जा चुके हैं। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर वह कौन सी वजह है कि जिगरी दोस्त एक दूसरे के जानी दुश्मन हो गए।
सौरभ को लगी है दो गोली

सोमवार को सौरभ का पोस्टमार्टम हुआ। उसके सीने और नाभी में गोली लगी थी। सीने में लगी गोली ही मौत की वजह बनी है। सौरभ पर दर्ज थे संगीन धाराओं में मुकदमे

मृतक सौरभ पांडेय पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। 2014 में लूट, 2015 में लूट और हत्या की कोशिश, 2016 में बलवा, मारपीट, जनवरी 2017 में पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी। इसके साथ ही चुनाव को देखते हुए विक्की, संजय यादव व मृतक सौरभ को शांतिभंग में पाबंद करने की भी कार्रवाई की गई थी।

मृतक के भाई की तहरीर पर तीन नामजद समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।