Friday , February 3 2023

रिटायर्ड कर्मी की हत्या कर लूटे बीस हजार

कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के पास सोमवार की शाम बदमाशों ने रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या कर 20 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। -bhayandereast
 
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के दिपाईपुर गांव निवासी रघुवंश विश्वकर्मा (62) रेलवे में फीटर के पद पर तैनात थे। वह दो साल पहले रिटायर्ड हुए थे। सोमवार को वह अपने बैंक खाते से रुपये निकालने के लिए एसबीआई की शाखा शाहगंज आए थे। खाते से 20 हजार रुपये निकाल कर वह साइकल से घर जा रहे थे।

वह घर से करीब तीन किलोमीटर पहले मोहम्मदपुर गांव की नहर के पास पहुंचे थे तभी बदमाशों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर उनके पास से रुपये लूट लिए।
 शाम को करीब 5:45 बजे मोहम्मदपुर गांव में नहर किनारे रास्ते में उनका खून से लथफथ शव पाया गया। शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे।

बगल में ही उनका साइकल गिरी पड़ी थी। घटना स्थल से बस्ती काफी दूर है। किसी राहगीर ने शव देख कर 100 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से शव को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उनकी मौत होने की पुष्टि की। अस्पताल पहुंचने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। 

अस्पताल में जुटी भीड़ में से किसी ने शव की पहचान की तो मृतक के घर सूचना दी गई। सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। मृतक की मोबाइल पर बैंक से आए मैसेज से पता चला कि वह बैंक से 20 हजार रुपये निकाले थे। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

इस संबंध में एसपी सिटी कमलेश दीक्षित का कहना है कि मृतक के पुत्र   विजय विश्वकर्मा की तहरीर पर हत्या और लूट का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। मौके पर एसपी अतुल सक्सेना भी पहुंच गए थे।