Friday , February 3 2023

शाहरुख खान की बेटी सुहाना का वीडियो वायरल

ऐसा लगता है कि शाहरुख खान की टीनेजर बेटी सुहाना खान अपने पिता के नक्शे कदमों पर चलते हुए आगे जाकर बॉलीवुड में करियर बनाएंगी। इसका सबूत हाल में वायरल हो रहा वीडियो है।

img_20170209104429

जिसमें किंग खान की लाडली सिड्रेंला का किरदार निभा रही हैं। यह किसी फिल्म का सीन नहीं है बल्कि उनके स्कूल का प्ले है। लेकिन फिल्मों की तरह यहां भी एक ट्विस्ट है। सी ग्रीन ड्रेस पहने हुए और खुले बालों में सुहाना अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए अपने किरदार को बखूबी निभा रही हैं।
वो बेहतरीन डायलॉग डिलिवरी के साथ अपने प्ले में लोगों का ध्यान बनाए रखने में कामयाब लग रही हैं। इंस्टाग्राम पर इसे अत्रया फर्नांडिज एशोलिक्स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
सिंड्रेला के करिदार में सुहाना काफी जंच रही हैं। जब स्टेज के दूसरी तरफ खड़ा लड़का बोलता है कि यह सिड्रेंला है और उसकी बुरी मां की दो बेटियां हैं। दोनों ही बराबर खूबसूरत हैं। इसके बाद सुहाना कहती हैं मुझे लगता हैं तुमने गलत समझा है। मैं सबसे ज्यादा खूबसूरत हूं। इसके बाद स्टेज के दूसरी तरफ खड़ी लड़की बीच-बचाव करने के लिए आती है और बोलती है दोनों ही खूबसूरत हैं। इसपर नाराज होते हुए सुहाना बोलती हैं मुझे मेरी कहानी पता है धन्यवाद।