चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर चुके हैं। विजय ने अपना 15वां अर्धशतक जमाया। वहीं पुजारा ने भी अर्धशतक जड़ दिया।
दो रन पर पहला झटका लगने के बाद दोनों ने भारत को मजबूती दी। टीम इंडिया ने लंच तक 27 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे। विजय 45 और पुजारा 39 रन बना कर खेल रहे थे। तसकीन अहमद ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (2 रन ) को आउट कर बांग्लादेश को शुरुआती विकेट दिलाया था। राहुल बोल्ड हो गए थे उस वक्त भारत का स्कोर दो रन था।
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुरली विजय रन आउट होते-होते बचे. उस वक्त भारत का स्कोर 67 रन था। बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन थ्रो को पकड़ नहीं पाए और उनके हाथ से रन आउट का मौका निकल गया।
गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारत का होम सीजन में यह नौवां टेस्ट मैच है। जिनमें से भारत ने 8 मैच जीते हैं। इसके साथ ही भारत में टेस्ट खेलने वाली बांग्लादेश नौवीं टीम बन गई.अजिंक्य रहाणे को टीम में वापसी हुई है। पिछले टेस्ट मैच में नाबाद 303 रन बनाने वाले करुण नायर को टीम में जगह नहीं मिल पाई।