Friday , February 3 2023

पतंजलि में निकली 8097 पदों पर भर्ती, सैलरी- 40,000, योग्यता- 10वीं पास

योग गुरू बाबा रामदेव के पंतजलि योगपीठ में 8097 पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार 10 दिनों में वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।h_52384275

पदों की संख्‍या: 8097
योग्‍यता:
10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग करने वाले आवेदक यहां आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया:
टेस्‍ट और इंटरव्‍यू
वेतन:
40 हजार रुपये तक प्रति माह
जरूरी तारीख: जितनी जल्‍दी हो एप्‍लाई करें.
कैसे करें अप्‍लाई
ऑनलाइन अप्‍लाई करने के लिए आप पतंजलि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या आप patanjali.ayu.college@gmail.com पर अपना बायोडेटा भी भेज सकते हैं.