Friday , February 3 2023

पहले दिन दो उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

 सातवें एवं अंतिम चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। नामांकन के पहले दिन जिले की सात विस सीटों में से दो सदर और सैदपुर विधानसभा सीट के लिए दो उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। सदर विधानसभा से लोकदल प्रत्याशी सत्यदेव यादव एवं सैदपुर से भाजपा के उम्मीदवार विद्यासागर सोनकर ने एक-एक सेट में रिटर्निंग अधिकारी के सामने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के आसपास काफी गहमा-गहमी रही। इस दौरान पूरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी और कर्मचारी डटे रहे।
उधर (374) सैदपुर (अजा) के नामांकन स्थल जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में आरओ एसडीएम सैदपुर के सामने भाजपा के सैदपुर विस के उम्मीदवार विद्यासागर सोनकर ने अपना नामांकन किया। आज विभिन्न उम्मीदवारों की तरफ से 15 नाम-निर्देशन पत्र लिए गए। इसमें जंगीपुर एवं जखनिया विधानसभा सीट के लिए 3-3, जहूराबाद के लिए पांच तथा मुहम्मदाबाद विस सीट के लिए चार नाम-निर्देशन पत्र लिए गए। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट एवं उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। नामांकन के दौरान काफी गहमा-गहमी रही।