Thursday , February 2 2023

आरएमडी, विजय बहादुर, विनय शंकर समेत 25 का नामांकन

विधानसभा चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के डॉ. आरएमडी अग्रवाल, ग्रामीण से सपा के विजय बहादुर यादव, चिल्लूपार से बसपा के विनय शंकर तिवारी और सपा के रामभुआल निषाद समेत 25 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इनमें ज्यादातर प्रत्याशी प्रमुख दलों के हैं। इसी तरह 28 लोगों ने पर्चे लिए। इनमें गोरखपुर शहर से छह, ग्रामीण से सात, चौरीचौरा से तीन, कैंपियरगंज व खजनी से दो, चिल्लूपार व बांसगांव से एक और पिपराइच से चार लोग शामिल हैं। तीन दिनों में अब तक 160 पर्चे लिए जा चुके हैं।election_1486671395 (1)
 
उधर, नामांकन करने वालों की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अफसर पहले से सतर्क थे। पिछले दो दिनों की तुलना में नामांकन स्थल और  कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के साथ ही शहर के कई चौराहों पर भी सुबह ही बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई थी। खुद डीएम सन्ध्या तिवारी और एसएसपी रामलाल वर्मा भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

सुबह 11 बजे से ही नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर 12 बजे के पहले कैंपियरगंज से कांग्रेस प्रत्याशी चिंता यादव, चिल्लूपार से बसपा प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी, शहर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राणा राहुल सिंह और बांसगांव से भाजपा प्रत्याशी विमलेश पासवान अपने भाई सांसद कमलेश पासवान और मां सुभावती पासवान के साथ नामांकन करने पहुंच चुके थे। इसी तरह दोपहर 12 बजे के करीब सहजनवां से भाजपा प्रत्याशी शीतल पांडेय नामांकन करने पहुंचे। वहीं ग्रामीण विधानसभा से सपा प्रत्याशी विजय बहादुर यादव और चिल्लूपार से सपा के रामभुआल निषाद एक साथ नामांकन करने पहुंचे। वहीं इंदिरा बाल विहार, गोलघर होते हुए जुलूस के साथ डॉ. आरएमडी अग्रवाल दोपहर करीब दो बजे कलेक्ट्रेट के दाखिल हुए। उनके जुलूस को कचहरी चौराहे पर ही रोक दिया गया, वहां से सिर्फ चार प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष तक गए।    

इन्होंने दाखिल किया पर्चा-
0 शहर विधानसभा-
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल (भाजपा)
राणा राहुल सिंह (कांग्रेस)
राहुल गुप्ता (सपा)
अनिल कुमार सिंह (निर्दल)
0 ग्रामीण विधानसभा-
विजय बहादुर यादव (सपा) 
राजेश पांडेय (बसपा)
नफीस अख्तर (निर्दल)
0 कैंपियरगंज  विधानसभा
चिंता यादव(कांग्रेस)
श्रीकांत गुप्ता साहू (एनसीपी)
0 चौरीचौरा विधानसभा 
संगीता यादव (भाजपा)
ईश्वरचन्द  जायसवाल (निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी)
दूधनाथ केवट (एनसीपी)
0 पिपराइच विधानसभा
अमरेन्द्र निषाद (सपा)
सुरजीत सिंह मंटू (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) 
0 चिल्लूपार विधानसभा
विनय शंकर तिवारी (बसपा)
रामभुआल निषाद (सपा)
सोनिया शुक्ला (निर्दल )
0 बांसगांव विधानसभा
डॉ. विमलेश पासवान(भाजपा)
शारदा देवी(सपा) 
0 खजनी विधानसभा
संत प्रसाद (भाजपा)
श्यामचरण (भाकपा माले)
0 सहजनवां विधानसभा
शीतल पांडेय (भाजपा)  
यशपाल रावत (सपा)
अमित राम त्रिपाठी (निर्दल)
आशा (निर्दल)

 चेहरे बदलते रहे पर बरकरार रही फि जा में नारों की गूंज  

प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का नामांकन के तीसरे दिन कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा दाखिल करने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। कई बार तो ऐसा भी हुआ जब दो दलों या एक ही विधानसभा से दो प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों का जुलूस एक साथ कचहरी चौराहे पर पहुंच गया। एक-एक कर सब नामांकन के लिए बढ़ गए मगर मगर कचहरी चौराहे पर संबंधित प्रत्याशियों के पक्ष में नारों की गूंज तब तक बरकरार रही जबतक की नामांकन का समय नहीं खत्म हो गया।

उधर, समर्थकों की भारी भीड़ संभालने में पुलिस को भी पसीना बहाना पड़ा। कई प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से पुलिस की नोंकझोंक भी हुई मगर पुलिस प्रशासन की सूझबूझ और सक्रियता की वजह से किसी का भी मामला तूल नहीं पकड़ सका। दोपहर सवा 12 बजे के करीब सहजनवां के भाजपा प्रत्याशी शीतल पांडेय और चिल्लूपार से बसपा प्रत्याशी विनय तिवारी का जुलूस एक साथ कचहरी चौराहे पर पहुंच गया। दोनों को संभालने के चक्कर में पुलिस ने थोड़ी सख्ती की तो विनय के भाई व पूर्व सांसद कुशल तिवारी की एसपी सिटी हेमराज मीणा से तीखी नोंकझोंक हो गई। इसी तरह नामांकन के लिए चार प्रस्तावकों के अलावा एक अधिवक्ता को साथ ले जाने को लेकर शीतल पांडेय की कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर खड़े सीओ बांसगांव से बकझक हो गई। 

शहर विधानसभा से एक गठबंधन, दो उम्मीदवार  

सपा और कांग्रेस का गठबंधन शहर विधानसभा क्षेत्र में टूटता नजर आ रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को जहां कांग्रेस की तरफ से राणा राहुल सिंह ने नामांकन किया वहीं सपा की तरफ से पूर्व पार्षद राजकुमारी देवी के बेटे राहुल गुप्ता ने भी पर्चा दाखिल किया। दोनों का ही कहना है कि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें टिकट दिया है जिसपर वे चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें नहीं पता की कौन असली प्रत्याशी है। दोनों ने नामांकन के समय फार्म ए, बी भी दाखिल किया।

उधर, सपा के जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि प्रदेश पार्टी कार्यालय ने राहुल गुप्ता को ही प्रत्याशी बताया है। कांग्रेस से एक सीट वापस ली जाएगी। मौजूदा समय में सपा के राहुल गुप्ता और कांग्रेस के राणा राहुल सिंह दोनों उम्मीदवार हैं। गठबंधन का कौन प्रत्याशी होगा इसका फैसला 14 फरवरी तक हो जाएगा। इसके बाद एक उम्मीदवार अपना पर्चा वापस ले लेगा। वहीं कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अरुण अग्रहरी का कहना है कि उनके पास टिकट के बदलाव की कोई सूचना नहीं है। उनकी जानकारी में अभी तक राणा राहुल सिंह ही शहर विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के उम्मीदवार हैं। वैसे सपा की तरफ से पहले राहुल गुप्ता को ही टिकट दिया गया था। कांग्रेस से गठबंधन के बाद राहुल गुप्ता का टिकट काटकर कांग्रेस के राणा राहुल सिंह को टिकट दे दिया गया।