Thursday , February 2 2023

नारद उमाशंकर रामइकबाल लक्ष्मण सहित 12 ने भरे पर्चे

विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को नामांकन के तीसरे दिन पूर्व मंत्री नारद राय, विधायक उमाशंकर सिंह, पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह समेत 12 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इस दौरान विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के सामने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। वहीं भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिसकर्मियों को पूरे दिन पसीना छूटता रहा।1ec7fae8-ec16-4065-afa6-c7cc7b0b1884-830x400
नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को सबसे पहले बलिया नगर सीट से पूर्वमंत्री नारद राय समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे। नामांकन करने के बाद उन्होंने समर्थकों का अभिवादन भी किया। इस क्रम में बलिया नगर सीट से सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता, निर्दल से रामजी गुप्ता, सुनील गुप्ता ने नामांकन किया।
रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी उमाशंकर सिंह भी समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया। रसड़ा विस सीट के लिए भाजपा से रामइकबाल सिंह ने भी नामांकन किया। वहीं, बांसडीह विधान सभा क्षेत्र से भाजपा-भासपा गठबंधन से अरविंद राजभर, भारती जन क्रांति पार्टी (निर्दल) से संजय सिंह, संयुक्त मोर्चा (निर्दल) साहनी बीरेंद्र निषाद ने नामांकन किया।

उधर, फेफना विधान सभा क्षेत्र से सपा-कांग्रेस प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव ने नामांकन किया। इसके अलावा बेल्थरारोड विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धन्नंजय कन्नौजिया एवं बैरिया विधान सभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी जवाहर वर्मा ने नामांकन किया। इस दौरान सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों का जिंदाबाद करते रहे।