Friday , February 3 2023

दो दुश्मनों ने मिलाया दोस्ती का हाथ, सेल्फी में जाहिर किया याराना

मुंबई : बॉलीवुड में दोस्ती की हवा एक बार फिर चली है. इस बार 25 साल पुरानी दुश्मनी की दीवार गिर गई है. बॉलीवुड के दो दुश्मन अब दोस्त बन गए हैं. ये एक्टर्स कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान और आमिर खान हैं. दोनों की दुश्मनी ने जिस तरह सुर्खियां बटोरी हैं, उसी तरह अब शाहरुख और आमिर की दोस्ती भी लाइमलाइट बनी हुई है.Aamir-kha

शाहरुख और आमिर की दोस्ती

हाल ही में दोनों की एक सेल्फी सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाए हुए है. शाहरुख-आमिर दुबई में अजय बिजली के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे. यह सेल्फी पार्टी के दौरान ही ली गई है. यह तस्वीर करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.

अजय ने पार्टी अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर यह पार्टी रखी थी, जहां इन दोनों ने काफी मस्ती की है. पहले तो पार्टी से इन दोनों स्टार्स की अजय बिजली के साथ फोटो शेयर की गई थी. लेकिन बाद में शाहरुख ने ट्विटर पर सिर्फ आमिर के साथ सेल्फी शेयर की. इस सेल्फी के बाद यह साफ हो गया है कि अब बॉलीवुड के तीनों खान जम कर धमाल और पार्टी करते नजर आ सकते हैं.

आमिर और शाहरुख दुश्मनी के दिनों में अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ बोलते नजर आए हैं. आमिर ने अपने एक बयान में कहा था कि शाहरुख मेरे कुत्ते का नाम है. उसके बाद शाहरुख ने कहा था कि मेरा कुत्ता अपना नाम आमिर नहीं रखना चाहता. वहीं शाहरुख ने कहा कि मेरे बच्चे आमिर के कभी फैन नहीं बनेंगे. दोनों ने एक दूसरे के बारे में काफी कुछ बोल चुके हैं.