Friday , February 3 2023

दिलजीत के अलग और शानदार अंदाज ने बनाया दीवाना, नहीं रखा स्टाइलिस्ट

मुंबई| अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ का अपना अलग-अंदाज है और वह अपनी स्टाइल खुद बनाते हैं। दिलजीत के करीबी सूत्र ने कहा, “उनकी सुपर कूल कैजुअल लुक ने पगड़ी स्टाइल को भी शानदार बना दिया है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि उनका खुद का अपना अलग अंदाज है।”1 (3)

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में अपने अभिनय के लिए सराहे जा चुके दिलजीत एक बार फिर खबरों में हैं। वह आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘फिल्लौरी’ में अनुष्का शर्मा के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा वह रियलिटी टीवी शो ‘राइजिंग स्टार’ निर्णायक के तौर पर नजर आ रहे हैं।

 सूत्र ने कहा, “शो में अन्य सहयोगियों (शंकर महादेवन और मोनाली ठाकुर) की तरह उन्होंने अपना कोई निजी स्टाइलिस्ट नहीं रखा है, बल्कि वह अपनी स्टाइल खुद तय करते हैं।”