Friday , February 3 2023

इस वजह से धक-धक गर्ल बनी कोरियोग्राफर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया’ का ट्रेलर हाल ही में लॉन्‍च हुआ है। धर्मा प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी इस फिल्‍म का पहला गाना बीते दिनों ही रिलीज हुआ है। जिसको तकरीबन एक करोड़ लोगों ने देखा। अब इसका दूसरा गाना दो दिन बाद जारी होने जा रहा है। दूसरा गाना आने से पहले, इससे संबंधित एक वीडियो सामने आया है। इसे एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्‍टा अकॅाउंट पर शेयर किया है।63695-madhuri-sari

आलिया ने डाला वीडियो-

वीडियो में आने वाले नए गाने के लिए आलिया-वरुण बॉलीवुड की डांसिंग क्‍वीन माधुरी दिक्षित से डांस स्‍टेप सीखते नजर आ रहे हैं। इसमें माधुरी ने बताया कि गाना दो दिन में रिलीज होगा। यह गाना है ‘तम्‍मा–तम्‍मा’। ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में इस गाने को नए अंदाज में पेश किया जाएगा। इसे गाने के स्‍टेप्‍स को सिखाने का जिम्‍मा माधुरी दिक्षित ने अपने सिर लिया।

माधुरी ही क्‍यूं-

बता दें यह गाना 1990 में आई थानेदर फिल्‍म का है। इसे माधुरी और संजय दत्‍त पर फिल्‍माया गया था। यही कारण था कि धक-धक गर्ल ने इन दोनों को डांस स्‍टेप सिखाने में इंट्रेस्‍ट लिया और बन गई इनकी कोरयोग्राफर। सीखने से पहले दोनों को स्‍टेप समझने में काफी परेशानी हो रही थी। फिल्‍म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी ट्वीट कर माधुरी का आभार व्‍यक्‍त किया है।

पहले भी हुआ ऐसा-

ऐसा पहली बार नहीं कि किसी पुरानी फिल्‍म का गाना नई फिल्‍म में डाला जा रहा है। इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। हाल ही की सुपरहिट फिल्‍में रईस और काबिल में भी ऐसा देखा गया। रईस का आइटम सॉन्‍ग ‘लैला मैं लैला’ और काबिल का ‘सारा जमाना’ दोनो गाने पुरानी फिल्‍मों के हैं। जिन्‍हें नए अंदाज में इन फिल्‍मों में पेश किया गया।

आलिया-वरुण स्‍टारर फिल्‍म 10 मार्च को पर्दे पर आने वाली है। इससे पहले दोनों धर्मा प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्‍हनिया’ में साथ आ चुके